IPL 2020 KKR vs DC Match Highlights: Varun और Rana चमरे, Kolkata ने Delhi को हराया | वनइंडिया हिंदी

2020-10-24 67

Spinner Varun Chakravarthy picked up his maiden five wicket haul to derail Delhi Capitals’ massive chase of 195 and help Kolkata Knight Riders to a 59-run win. Pat Cummins finished with 3/17 as DC, chasing 195 to win, were kept to 135/9.Earlier, after being reduced to 42/3, Sunil Narine and Nitish Rana came together for a 119-run partnership to help Kolkata Knight Riders stage a stunning comeback.


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 42वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने नितीश राणा के 81 और सुनील नरेन की 64 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।


#IPL2020 #KKRvsDC #MatchHighlights